
Cricket News: आर्यन यादव की घातक गेंदबाजी से धराशाई हुई द लिटिल चैंप्स क्रिकेट एकेडमी की टीम
PNN/ Faridabad: 4th रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट द लिटिल चैंप्स क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेले गए मैच में, द लिटिल चैंप्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए, 24.5 ओवर्स में पूरी विकेट खोकर 69 रन बनाया. बल्लेबाज शौर्य गिल ने 18 रन और प्रियांश कुमार ने 15 रन बनाए.
द क्रिकेट गुरुकुल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आर्यन यादव ने 4.2 ओवर में 11 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट लिए, लक्ष्य दीक्षित ने 2 विकेट लिए वही सोमांश सिंह और विशाल कुमार ने भी 1-1 विकेट लिए. द क्रिकेट गुरुकुल ने 9.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बनाया. बल्लेबाज अमन धूपर ने 34 रन बनाकर नॉट आउट रहे और अखिल सरोत ने 13 रन बनाए. द लिटिल चैंप्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम लांबा ने 2 विकेट लिए और अंकुश तनेजा ने 1 विकेट लिए. द क्रिकेट गुरुकुल ने 7 विकेटों से यह मैच जीत गई और मैन ऑफ द मैच आर्यन यादव को दिया गया.
