Post

तिगांव विधानसभा में भाजपा सरकार में सबसे अधिक विकास: राजेश नागर

PNN/ Faridabad: पिछले 70 सालों में किसानों के मसीहा सर छोटूराम को किसी सरकार ने याद नहीं किया लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा सर छोटूराम के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका प्रमाण देते हुए सांपला में इतनी बड़ी सर छोटूराम की मूर्ति का अनावरण किया जो दर्शाता है कि भाजपा सरकार की सोच किस प्रकार सकारात्मक है।
उक्त विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने गांव खेड़ीकलां-ताजूपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। राजेश नागर का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजेश नागर ने कहा कि भाजपा सरकार ने फरीदबाद में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं। पहले मात्र खेड़ी रोड़ पर एक पुल होता था जिसके कारण घंटों जाम में लोग फंसे रहते थे लेकिन भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को 12 पुलों का तोहफा दिया। अब घंटों का सफर इन पुलों की माध्यम से मिनटों में तय हो जाता है। गांवों को 24 घंटे बिजली भाजपा सरकार की देन है। हर क्षेत्र में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में जितने काम भाजपा सरकार करवा रही है, आज तक किसी सरकार में नहीं हुआ है। राजेश नागर ने कहा कि ग्रामीणों ने जो मान-सम्मान उन्हें बख्शा है, उसके लिए वे सदा उनके ऋणी रहेंगे।

इस अवसर पर गांव की सरदारी की ओर से राजेश नागर का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार, युवा भाजपा नेता राहुल यादव, मंगल नर्वत, रामकिशन नर्वत, देशराज नर्वत, मा. मुख्तयार नर्वत, दुलीचंद, सुमेरी, राजपाल नर्वत, डा.ग्यासीराम पूर्व सरपंच, करकू पंडित, दुलीचंद नरवत, राजकुमार प्रधान, रविंद्र उपाध्यक्ष, डा. परमानंद, भीम सिंह नागर, सुनील बैंसला मेवला, सुनील पंडित पल्ला, टीटू वैसोया, तमादपुर, अमरीश भाटी, प्रताप सिंह कांवरा, कर्ण सिंह यादव सराय, सतपाल सरपंच फरीदपुर, देवेंद्र अधाना फत्तुपुरा, महावीर थानेदार, दयाचंद चेयरमैन, मंगल सिंह पूर्व सरपंच, किशन नरवत ब्लॉक मैंबर, पं. धनीराम, होराम आदि मौजूद थे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique