Post

ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों ने लोगों को किया जागरूक

PNN / Faridabad: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संजय एनक्लेव सेक्टर-51फरीदाबाद द्वारा आयोजित किए जा रहे मेरा भारत स्वर्णिम भारत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आज शहर की विभिन्न स्कूलों और पुलिस स्टेशनों में पुलिसकर्मियों को जागरूक किया गया.

शिवाजी पब्लिक स्कूल पर्वतीय कॉलोनी, परमार इंटरनेशनल स्कूल नंगला, कर्मभूमि स्कूल, सागर विद्या निकेतन, वन्या क्रिकेट एकेडमी-पाली, एस.एस पब्लिक स्कूल सारन पुलिस स्टेशन आदि में ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने लोगों को जागरूक किया.

ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने लोगों को मेरा भारत स्वर्णिम भारत स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, कैसे बने, इसमें हमारा क्या योगदान हो सकता है, हमारे जीवन में सकारात्मकता कैसे आए, मन को शांत कैसे करें, आपसी तनाव कैसे खत्म हो आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा मन को एकाग्र करने की भी मेडिटेशन की अनेकों विधियां बताई गई. इस दौरान  कई स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया गया.

इस विशेष अवसर पर बीके प्रिया, बीके सुधा, बीके पूजा, बीके ज्योति, बीके शोभा, बीके प्रतिभा, बीके विनोद, बीके जगदीश, बीके उत्कल और कुमार अंकुर सभी ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique