Site icon PNN

आदर्श सेक्टर के रूप में परिवर्तित हो रहा है डबुआ कालोनी: पार्षद ममता चौधरी

PNN/ Faridabad: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र-86 के अंतर्गत वार्ड 8 सैक्टर-5० में डबुआ कॉलोनी की डबुआ चौक से एयरफ़ोरस चौक तक सीवर के कार्य का शुभारंभ वार्ड पार्षद ममता चौधरी द्वारा किया गया. इस मौके पर भाजपा नंगला मण्डल के अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, भाई सतीश फागना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर पार्षद ममता चौधरी ने कहा कि इस कार्य के आरंभ होने से कपड़ा कॉलोनी व डबुआ कॉलोनी ई-ब्लाक कि सीवर को भी जोड़ा जायेगा ताकि यहाँ कि सीवर को चालू किया जा सके. साथ ही साथ 6० फ़ीट रोड पर पानी भरने से निजात मिलेगा। पार्षद ने कहा कि आने वाले दिनो में कॉलोनी कि सभी ओपन नालियों को ढक दिया जायेगा और डबुआ कॉलोनी एक आदर्श सेक्टर के रूप में परिवर्तित हो जायेगी जो कि इस क्षेत्र की जनता का सपना था और इस सपने को पूरा करने का जो दायित्व आप लोगों ने मुझे दिया है उसे तेजी से पूरा किया जा रहा है।

ममता चौधरी ने कहा कि इस कार्य को करवाने का महत्वपूर्ण श्रेय माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर को जाता है. जिन्होंने सदैव इस क्षेत्र के विकास कार्यों में अपनी प्राथमिकता दिखाई और इस वार्ड के लिए राजस्व के खजाने को सदैव खोले रखा।

इस मौके पर सुरेश चन्द पाठक, दर्शन लाल, कर्ण यादव,गीता शर्मा, मनीषा, प्रवेश मलिक, महेश आर्य, गुरनाम, बीरू, जेई संदीप, ठेकेदार हरी प्रसाद, अनटू, महात्मा, राजा भैया, जतींन कोड़ा,नेमचंद गर्ग, रामबीर, समयपाल मालिक सरपंच,बीर सिंघ, कटार सिंघ मालिक, सतबीर गुप्ता,ओमप्रकाश,विजेंदर धूल, सरदार गोगा सिघ,नेत्रपाल जनवेदा,महंदर सिंग जनवेदा,सुखपाल सिंग पवार,नरेन सिंग पवार,महावीर पवार, जसवंत डॉक्टर,रविंदर सरपंच,बीरपाल भाटी,राजेश ठाकुर,पटवारी,धनपाल ,रामपाल भाटी,महेश पंडित, लक्ष्मण पंडित, लक्ष्मण लाला,कल्लू लाला, ढ़ीर सिंघ, विजेंदर डंग़ी,व समाज अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहे।

Sharing Is Caring
Exit mobile version