Site icon PNN

फाइनल मैच: रविंद्र फागना स्पॉट्स प्रमोशनल क्लब ने औरो स्पोर्ट्स क्लब को 47 रन से दिया शिकस्त

PNN/ Farodabad: 3rd रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविंद्र फागना स्पॉट्स प्रमोशनल क्लब ने जीता। पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए मैच में रविंद्र फागना स्पॉट्स प्रमोशनल क्लब के 218 रन के जवाब में औरो स्पोर्ट्स क्लब की टीम 171 रन पर ऑलआउट हो गई।

40-40 ओवर के इस मैच में रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में कुल विकेट खोकर 218 रन जोड़े। बल्लेबाज नमन सिंह ने घातक बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 106 गेंदों पर 101 रन बनाये जबकि साथी खिलाडी वैभव सिंह ने 36 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी स्कोर को 218 रन तक पहुंचाया।

औरो स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकुल लम्बा ने 6 ओवर में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। आकाशदीप भाकर और सौरव राय ने भी 2-2 विकेट लिए। 218 रन के जवाब में औरो स्पोर्ट्स क्लब की टीम 38.5 ओवर में मात्र 171 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज राहुल यादव ने ही सर्वाधिक 49 रन और अंकित कुकरेजा ने 31 रन बना पाए। रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेहान राज शर्मा ने 6.5 ओवर में 21रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। हर्ष फागना ने 8 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट ली।

मैच में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार नमन सिंह और अंकित कुकरेजा (औरो स्पोर्ट्स क्लब), बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार कुणाल सिंह (डेयरडेविल्स एक्स) और बेस्ट गेंदबाज का इनाम हर्ष फागना और मुकुल लाम्बा को दिया गया।

Sharing Is Caring
Exit mobile version