Site icon PNN

भाजपा नेता जावेद अली के कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन

PNN/ Faridabad: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मौ० जावेद अली के कार्यालय, धौज मे सर्वधर्म होली सदभावना मिलन कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस औसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष पादरी लाजर रन्जीत सेन ने पुलवामा मे शहीद हुए जवानों व गोवा के मुख्यमंत्री स्‍व. मनोहर पार्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित करके कार्यक्रम की शरुआत की।

जिला उपाध्यक्ष मौ० जावेद अली ने अतिथिगण का फूलमालाओं से स्वागत किया व पुष्‍प वर्षा करके होली की रस्मअदायगी की। इस मौके पर उपथित जानो को सम्बोधित करते हुए जावेद अली ने कहा कि भाजपा के शासनकाल मे अल्पसंख्यक समुदायों को भरपूर मान सम्‍मान मिला है। आदरणीय प्रधान मंत्री, मुख्य मंत्री महोदय व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के नेत्रत्‍व मे विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं, बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया है, भाजपा के शासनकाल मे अल्पसंख्यक समुदायों ने शिक्षा, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों मे अभूतपूर्व तरक्की की है।

विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन कर, भाजपा नेता जावेद अली ने नरेंद्र मोदी को दुबारा से प्रधानमंत्री बनाने और फरीदाबाद से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अधिक मतो से पुनः सांसद बनाने की बिगुल फूंका।
जावेद अली ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अन्य क्षेत्रों से अधिक वोट वह अपने क्षेत्र से दिलाएंगे।

जबकि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष पादरी लाजर रन्जीत सेन ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि “हमारा मोदी दोबारा मोदी” स्लोगन के तहत
हर गली-मोहल्ला और हर गांव का दौरा कर मोदी की नीतियों को घर-घर पंहुचाएँगे। उन्होंने कहा कि इस बार देश को बचाने के लिए दुबारा मोदी का आना जरूरी है क्योंकि देश है तो हम है।

सभी अतिथिगण व उपस्थित महानुभावो ने एक दूसरे पर पुष्प वर्षा करके रंगो व सामाजिक सौहार्द के तयोहार की मुबारकबाद व शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मौ० जावेद देशवाल, जिला उपाध्यक्ष डाॅ. उसमान, जिला सचिव आरिफ खान, वरिष्ठ अल्पसंख्यक नेता मौ० अलीजान बुखारी, पाली मंडल अध्यक्ष इकराम सैफी, जिला कार्यकारिणी सदस्य- देवी राम, अनिल कुमार, दिनेश, मामचन्‍द, सर्व एकता मंच से – महेश, राम बाबू, बवली, तेजा, महिला शक्ति अनीता, संगीता, पूनम, सन्‍तो, सेवा, परमवती।
धौज गांव की सरदारी – जुवेर, अस्‍रूदीन, कासिम भाई, शौकीन भाई, मुवारिक भाई, लाला राम सैनी, बीर सिंह सैनी, साबिर भाई, हारून भाई, फक्‍रुदीन भाई, मौलवी इरफान साहब व हिन्‍दू, मुस्‍लिम, सिख, इसाई समुदायों के व्‍यक्‍ति मौजूद रहे।

Sharing Is Caring
Exit mobile version