
25 रनों से डब्ल्यूसीएल क्रिकेट क्लब की हुई जीत, रूद्र बिधूड़ी को मिला मैन आफ द मैच
PNN/ Faridabad: वैनी कप, 4th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में डब्ल्यूसीएल ने शान क्रिकेट क्लब को 25 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी, पाली की मैदान पर हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया. जिसमें डब्ल्यूसीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाया. बल्लेबाज रूद्र बिधूड़ी ने 57 रन बनाए और सैयद अहमद ने 39 रन बनाए.

शान क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शैलेंद्र प्रताप सिंह और निखिल ने 1-1 विकेट लिए. वहीं शाम क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाज रजत डागर ने 57 रन बनाए और शैलेंद्र प्रताप ने 14 रन बनाए. डब्ल्यूसीएल की टीम के गेंदबाज वंश बिधूड़ी ने 4 विकेट लिए, हर्ष कुमार, रणवीर, तरुण सिंह और रूद्र बिधूड़ी ने 1-1 विकेट लिए. इस मैच के मैन ऑफ द मैच रुद्र बिधूड़ी रहे.
