Post

वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया

PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित, रविंद्र फागन क्रिकेट एकेडमी में वर्षा क्रिकेट एकेडमी और रविंद्र फगना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. 40-40 ओवर्स की इस मुकाबले की शुरुआत, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के टॉस जीतने से हुआ. जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाया. बल्लेबाज प्रबल शर्मा ने 92 रनों की जबरदस्त पारी खेला और अभय राजपूत ने 63 रनों का योगदान दिया.

वही वर्षा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश कुमार तीन विकेट लिए अनिल सिंहमार और नमन शर्मा ने 2-2 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने 38 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की बल्लेबाज अनिल सिंहमार ने 75 रन बनाया और आयुष नेगी ने 51 रन बनाया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवन सिरोही ने 2 विकेट लिया, अनिल, गौरव चंदीला, अभय राजपूत और अनु भड़ाना ने 1-1 विकेट लिया.

इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनिल सिंहमार रहे. जबकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि मोहम्मद ताहिर, डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स अचीवर्स स्पोर्ट्स, मैनेजमेंट वाइस प्रेसिडेंट, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स आर्गेनाइजेशन कमेटी बोर्ड मेंबर एडवाइजर कमेटी डीपीएस स्कूल रहे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique