
रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने वान्या क्रिकेट एकेडमी को 2 रन से दिया शिकस्त
PNN/ Faridabad: वैनी कप: 4th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने वान्या क्रिकेट एकेडमी को 2 रनों से हरा दिया. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी, पाली में खेला गया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाया. बल्लेबाज आयुष ने 78 रन बनाए और पार्थ भड़ाना ने 27 रन का सहयोग किए. वही वान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मृदुल ने 2 विकेट लिए और सोहेल ने 1 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए वान्या क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा. बल्लेबाज दिव्यांश खोली ने 31 रन बनाए और दीपक ने 30 रन बनाए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए पर्व गुप्ता, समीर खान, रिजवान खान और पार्थ भड़ाना ने 1-1 विकेट लिए.
