
वैनी कप: वर्षा क्रिकेट एकेडमी और स्पोर्ट्स लैंड क्रिकेट एकेडमी ने 7-7 विकेटों से जीते मैच
PNN/ Faridabad: वैनी कप, 4th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्षा क्रिकेट एकेडमी ने अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराया. यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पाली के मैदान पर खेला गया. एचीवर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट कि नुकसान पर 164 रन बनाया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वंश यादव ने 110 रन और हर्षिता बिल्ला ने 16 बनाया.

वर्षा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विजय, समोजीत ने 2-2 विकेट, सारंग और श्रुति सिंह ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 21.ओवर 3 विकेट में 166 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुनील ने 56 रन और समोजीत ने 49 रन बनाया. एचीवर्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरुष गुप्ता, अभीर नरूला और निखिल ने 1-1 विकेट लिया. मैंन ऑफ़ दा मैच समोजीत को दिया गया.

जबकि दूसरी पाली की मैच में स्पोर्ट लैंड क्रिकेट एकेडमी ने लिटिल चैम्प क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया. स्पोर्ट लैंड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया लिटिल चैम्प क्रिकेट एकेडमी के ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन बनाया. बल्लेबाज नीर दत्ता ने 43 रन और शुभम लांबा ने 22 बनाया.
स्पोर्ट लैंड क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुखमीत सिंह, हर्ष यादव ने 2-2 विकेट और प्रियांशु चाऊ ने 1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट लैंड क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 15.3 ओवर 3 विकेट में 110 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया. बल्लेबाज विभव गोयल ने 55 रन और आयुष ने 21 रन बनाया.
मैंन ऑफ़ दा मैच विभव गोयल को दिया गया.
