
PNN/ Faridabad: सेक्टर-46, हुडा मार्केट और सेक्टर 21 सी में आज आशीर्वाद रसोई द्वारा जरूरतमंदों को 5 रुपए में भरपेट भोजन के साथ फ्री में पेस्ट्री भी मुहैया कराई गई। यहां सैकड़ों लोगों ने भोजन किया। आशीर्वाद रसोई के प्रबंधकों के इस कार्य की लोगों ने खूब सराहना की। कुछ लोगों ने तो कहा कि वे पहली बार पेस्ट्री खा रहे हैं।
आशीर्वाद रसोई के प्रबंधक स. कुंदनराज सिंह ने कहा कि इस तरह की सेवा करने से उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। यहां सभी छोटे-बड़े तथा अमीर-गरीब सभी पांच रुपये में भरपेट भोजन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला का उल्लेख करते हुए, राजीव कोछड़ ने कहा कि गुरु महाराज कंतजी की कृपा से आगे भी समय-समय पर इसी तरह का आयोजन करते रहेंगे।
