Site icon PNN

कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, पुनः मतदान करने की की मांग

PNN/ Faridabad: कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने आज मतदान के दौरान बूथ कैप्चरीं का आरोप लगते हुए 4 बूथों पर पुनः मतदान कराने की मांग की है. उन्होंने इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर कई बूथों पर पुन: मतदान करवाने की मांग की है। अवतार भड़ाना ने बताया कि बड़खल क्षेत्र के मेवला गांव, एन.एच.-2 स्थित बी.एन. स्कूल, नवादा व असावटी में वोटिंग बूथों पर भाजपाईयों ने गड़बड़ी, झगड़े व बूथ कैप्चरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। भड़ाना ने यह भी कहा कि असावटी में तो वोटिंग बूथ पर पोल के दौरान गड़बड़ी का वीडियो बकायदा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिसमें एक व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन के पास जाकर असंवैधानिक तरीके से वोटिंग कर रहा था।
अवतार भड़ाना ने मीडिया कर्मियों से बताया कि उनके लीगल एडवोकेट रवि कुमार ने सभी शिकायतें चीफ इलेक्शन कमीशन, पुलिस कमिश्रर फरीदाबाद, जिला निर्वाचन अधिकारी फरीदाबाद को दस्तावेजों सहित सौंप दी है।

Sharing Is Caring
Exit mobile version