
PNN/ Faridabad: गांव असावती निवासी रमेश अपनी पत्नी आरती व बेटी के साथ गांव असावती से बाइक पर सवार होकर फतेहपुर बिल्लौच किसी काम से जाते समय अन्य बाइक सवार की ओवरटेक करने से महिला बाइक से निचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला को उपचार के लिए बल्लभगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
गांव असावटी के सरपंच करण ने मृतक महिला के शव को सिविल अस्पताल में रखवा कर सूचना थाना सदर बल्लभगढ़ को दे दी, जिसपर पुलिस ने अपनी आगे की कारवाही शुरू कर दी है.
