
PNN/ Faridabad: फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जिला कांग्रेस झज्जर प्रभारी बलजीत कौशिक की माता बिष्णो देवी का 1 जनवरी 2019 की शाम 5 बजे निधन हो गया था। उनका दाह संस्कार आज दोपहर 2 बजे सेक्टर 22 के शमशान घाट में किया गया। जिसमे शहर के हजारो लोगों ने शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

बिष्णो देवी अपने पीछे तीन पुत्र पूर्व विधायक आनन्द कौशिक, रमेश कौशिक,बलजीत कौशिक, पौत्र से बोरगा देश के राजदूत विकास कौशिक, अधिवक्ता विनोद कौशिक, नवीन कौशिक, जयंत कौशिक व प्रपौत्र-प्रप्रौत्रियों से भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गई है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की चैयरपर्सन सोनिया गांधी ने शोक पत्र भेज कर अपनी संवेदनाए प्रकट की।
विधायक ललित नागर, विधायक नागेन्द्र भड़ाना, पूर्व मंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, विवेक प्रताप, अमन गोयल, अब्दुल गफार कुरैशी, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, विकास चौधरी, सुमित गौड, राजकुमार तेवतिया, प्रदीप जैलदार, टीपर चंद शर्मा, जे.पी. नागर, राकेश भडाना, सतबीर डागर, मोहम्मद बिलाल, ललित भड़ाना, गुलशन बग्गा, रेनू चौहान, धर्मबीर भड़ाना, योगेश ढींगरा, राजिंद्र भामला, रमणीक प्रभाकर, सुभाष कौशिक, शिवदत्त वशिष्ठ, प्रसिद्ध उद्योगपतियों मे अमरजीत चावला, प्रदीप मोंहती, सरदार कुलबीर सिंह, पीर जगन्नाथ, राधा नरूला, अजय नोनियाल, मुकेश शर्मा, वासदेव अरोडा, गोल्डी बरेजा, डा. सौरभ शर्मा, सुरेंद्र दत्त शर्मा अधिवक्ता, अनुज शर्मा अधिवक्ता, विकास वर्मा अधिवक्ता, सुरेन्द्र शर्मा बबली, सचिन शर्मा, जगन डागर, प्रदीप राणा, राकेश इंजिनियर, रंधावा फागना, योगेश तंवर, श्यामलाल छाबडा, जे.पी. मल्होत्रा, रमेश सहगल,एल एन मित्तल, राजेंद्र जिंदल, अरुण अग्रवाल, मोहन लाल कुकरेजा ,नरेश गोसाई ,राजीव शर्मा ,संतोष कौशिक ,अनिशपाल, राजेश आर्य, सरदार सुखदेव सिंह, एस.एल. शर्मा, किशन अदलक्खा, एस.रहमान, अश्वनी त्रिखा, शिक्षाविद् डा. एम.पी. सिंह, बी.डी. शर्मा, सरकार तलवार,ओ पी परमार , रविन्द्र मलिक, पवन पीटीआई, मास्टर बलवान, मास्टर संजय कुमार, संदीप मोर ,मास्टर मुन्नेलाल, बीरसिंह प्रधान, टीकम प्रधान, तुलसी प्रधान, देवेन्द्र दीक्षित, सुरेश बैनीवाल, सरला भामोत्रा, मालवती पांचाल, रमेश कौशिक सरपंच आदि अनेक समाजसेवी संगठन एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
