
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा फरीदाबाद ने महासम्पर्क अभियान के तहत लोगों से की मुलाकात
PNN/ Faridabad: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पादरी लाजर रन्जीत सेन के सानिध्य में मोर्चा के सदस्यों ने आज महासम्पर्क अभियान-2019 के तहत लोगों से मुलाकात कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक बार पुनः सत्तासीन करने के लिए मनोहर सरकार की 5 स्वर्णिम वर्षो की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाया तथा भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की और उपलब्धियों के पत्रक बाटे.

इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पादरी लाजर रंजीत सेन ने बताया कि महासम्पर्क अभियान के दौरान फरीदाबाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऊंचा गांव, भा०अ०मो० जिला सचिव तथा बूथ नं०172 प्रमुख इमामुद्दीन सैफी पन्ना प्रमुखों सहित बूथ नं० 169,170, 171, 172, 178 व 179 पर लगातार घर – घर जा कर इमानदार व पारदर्शी मनोहर सरकार के 5 स्वर्णिम वर्षो की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाया गया और उनसे भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की गई. लाजर रंजीत सिंह ने कहा कि आम जन में भाजपा सरकार के प्रति अपार स्नेह देखने को मिल रहा है.
