Post

सभी धर्मों से बढ़ कर है राष्ट्र धर्म: भाजपा नेता मेहरचंद हरसाना

आदर्श कल्याण समिति एवं उत्कल संस्कृति सेवा संघ ओड़िया कॉलोनी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मेहरचंद हरसाना, अध्यक्ष नंगला मंडल किसान मोर्चा भाजपा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. जिनको स्थानी लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया सभी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाकर 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।


इस मौके पर मेहरचंद हरसाना ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है और हम सभी देशवासियों का उत्साह दोगुनी हो गई है, क्योंकि आज कन्याकुमारी से लेकर जम्मू एंड कश्मीर तक देश की तिरंगा शान से फहर रहा है.

हरसाना ने कहा कि सभी धर्मों से बढ़ कर राष्ट्र धर्म है और जाति धर्म से ऊपर उठ कर हम सभी को राष्ट्र धर्म निभाना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि स्वाधीनता दिवस पर्व आज हम सब जो मना रहे हैं उसे पाने के लिए कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी है ये इतिहास गवाह है, भारत माता के सपूतों ने देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्रांणों की आहुति दी है तब जा कर आज हम खुली फिज़ोओं में सांस ले रहे हैं।

मेहर चंद हरसाना के आह्वान पर सभी धर्मावलंबियों ने भारत माता का जैकारे लगाए और एक दूसरे सो स्वाधीनता दिवस पर मिठाइयां खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर आदर्श कल्याण समिति एवं उत्कल संस्कृति सेवा संघ के प्रधान बब्बन अली, उपप्रधान लालचंद यादव, बाबू साहेब, छोटेलाल, श्रवण, शांति, देवेंद्र त्यागी, केदार, विरेंद्र लाला, नारायण पाल, बंगाली दादा, सुरेंद्र, अमरेंद्र नारायण, मनोज कुशवाहा, बृजेश, अंगद भडाना, रिंकू गुर्जर, डॉक्टर चौधरी के अलावा उत्कल संस्कृति सेवा संघ के जनरल सेक्रेट्री पुरुषोत्तम प्रधान, प्रेसिडेंट सुखदेव बहेरा, वाइस प्रेसिडेंट धनेश्वर प्रधान व सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique