Post

बिजली समस्या से उड़िया कालोनी वासियों को मिला निजात

PNN/ Faridabad: लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे उड़िया कॉलोनी वासियों की गलियां अब जगमगाती नजर आएंगी. क्योंकि उनके गलियों की पुरानी बिजली कि केवलों को बदलकर प्लास्टिक कोटेड केबल बिछाया गया है और नया ट्रांसफार्मर भी स्थापित किया गया है, ताकि लोगों को अब और दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उड़िया कॉलोनी वासियों को बिजली की सुविधा मिलने के पीछे उनकी खुद की संघर्ष है.

दरअसल कॉलोनी के लोग बिजली की समस्या से आए दिन परेशान थे लेकिन इसका हल निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने डबुआ-गाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और अपनी समस्याओं का निजात तत्काल पाने के लिए किसी की आश्वासन को नहीं सुनी। लोगों के धरने पर बैठा देख बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल अपने कर्मचारियों को भेजकर कॉलोनी की बिजली समस्या को दुरुस्त करा कर बिजली बहाल कराया।

उक्त जानकारी पीएनएन संवाददाता से साझा करते हुए पुरसोत्तम प्रधान ने कहा कि ओड़िया कॉलोनी वासियों ने बिजली समस्या को लेकर कई बार बिजली दफ्तर में शिकायत भी दिए लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जाता था. प्रधान ने कहा कि विभाग को चेतावनी देने के बावजूद भी कोई असर नहीं होता था. लेकिन आज सभी स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं था लेकिन विभाग जनता की समस्या को नहीं सुन रही थी इसलिए लोगों को यह कदम उठाना पड़ा। लेकिन विभाग ने हमारी मांगे मान ली और अब बिजली की समस्या हमेशा के लिए दूर कर दिया गया. इस समस्या के निवारण से समस्त ओड़िया कॉलोनी के लोग काफी खुश हैं. इस मौके पर भाजपा नेता मेहरचंद हरसाना, रश्मि रंजन, संजय नायक, अशोक परिदा, रमाकांत बेहेरा सहित सैकड़ों महिलाओं बुजुर्गों और बच्चे भी धरने में शामिल हुए.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique