Post

स्वर्ण पदक विजेता को पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने किया सम्मानित

PNN/Faridabad: ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फरीदाबाद जिले के एएसआई पद पर तैनात भगत सिंह ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक के साथ दो अन्य पदक जीते।

जीत की खुशी में फरीदाबाद पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने आज भगत सिंह को पर अपने कार्यालय में बुलाकर उनको सम्मानित किया है।

बता दें कि 56 वर्षीय एएसआई भगत सिंह फरीदाबाद जिला में पीसीआर पर तैनात है जिन्होंने ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ दो अन्य पदक जीते हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि भगत सिंह ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया वहीं 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान और 100 मीटर बाधा दौड़ में भी वह दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में भगत सिंह ने 3 पदक जीते हैं।

भगत सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर पुलिस आयुक्त ने उनको प्रशंसा पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने दिखा दिया कि जिनके हौसलों में उड़ान होती है वह उम्र के आगे भी नहीं झुकते हैं ।

जानकारी के अनुसार एएसआई भगत सिंह का राष्ट्रीय मास्टर प्रतियोगिता जो कि फरवरी 2019 में जयपुर में आयोजित की जाएगी में भी चयन हुआ है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique