Post

स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी की बैठक, मंत्री गोयल ने गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के दिया निर्देश

PNN/ Faridabad: सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, अधिकारियों ने इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी मंत्री विपल गोयल के समक्ष प्रगति प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत की। हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए हिदायत दी कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य में कोताही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कार्य गुंणवत्ता पूर्ण और समय सीमा के अंदर पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल हो सके.

इस अवसर पर विपुल गोयल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया. बैठक के उपरांत मंत्री गोयल ने कहा कि फरीदाबाद को स्मार्ट शहर बनाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है और आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी आशान्वित हैं. गोयल ने कहा कि अगले कुछ सालों में फरीदाबाद हरियाणा के सबसे स्मार्ट शहर में सुमार होगा.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique