
PNN/ Faridabad: 11th रविंद्र फागना संडे कारपोरेट क्रिकेट लीग, रॉयल क्रिकेट क्लब और एकलव्य क्रिकेट क्लब के बीच पाली स्थित, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में खेला गया. जिसमें रॉयल क्रिकेट क्लब ने एकलव्य क्रिकेट क्लब को 84 रनों से हरा दिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच हेमंत त्यागी, मैन ऑफ द बैट्समैन नवीन कौशिक और मैच ऑफ द बॉलर नकुल पाल को दिया गया. 20-20 ओवर का यह मैच रॉयल क्रिकेट क्लब के टॉस जीतने से शुरू हुआ. रॉयल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाया. बल्लेबाज नवीन कौशिक ने सबसे अधिक 37 रन बनाए और हेमंत त्यागी ने 36 रन बनाए. एकलव्य क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक चंदीला ने 2 विकेट लिए, धर्मेंद्र फागना ने 2 विकेट लिए और देशराज ने 1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 17.1 ओवर में पूरी विकेट खोकर 84 रन बनाया. बल्लेबाज धर्मेंद्र फागना ने 36 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि राहुल भारद्वाज ने 15 रन बनाए. रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए नकुल पॉल ने 3 विकेट लिए वैभव और हेमंत त्यागी ने 2-2 विकेट लिए.
