
PNN/ Faridabad: वैनी कप, 4th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट, डब्ल्यूसीएल और लाइव क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए इस मैच में, डब्ल्यूसीएल ने लाइव क्रिकेट एकेडमी को 113 रनों से हरा दिया, और इस मैच के मैन ऑफ द मैच छाया बिधूड़ी रहे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी, पाली में हुआ. 25-25 ओवर के इस मैच की शुरुआत लाइव क्रिकेट एकेडमी के टॉस जीतकर हुआ लेकिन बल्लेबाजी का मौका पहले डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी को दिया जिसने 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाया. बल्लेबाज छायांक बिधूड़ी ने 63 रन बनाए और रुद्र बिधूड़ी ने 41 रन बनाए. लाइव क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रेम और रोहित फोगाट ने 2-2 विकेट लिए, साहिल, राम और खुशी वैष्णव ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइव क्रिकेट एकेडमी को 22.5 ओवर मे 10 विकेट के नुकसान पर 56 रन हासिल कर हार की सामना करना पड़ा. बल्लेबाज आकिब सैफी ने 16 रन बनाए और प्रवीण रावत ने 9 रन बनाए. डब्ल्यूसीएल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तरुण सिंह और रणवीर ने 2-2 विकेट लिए, हर्ष कुमार, तनुभव, चरण बघेल, प्रभजोत सिंह और छायांक बिधूड़ी ने 1-1 विकेट लिया.
