
PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट लीग में, 3S क्रिकेट एकेडमी ने रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब को 281 रनों से हराया. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी पाली में हुआ. 3S क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 368 रनों की जबरदस्त पारी खेला. बल्लेबाज ईशान नेगी ने 110 रनों की पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी दीपक त्यागी ने 92 रनों का सहयोग किया. रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए उज्जवल शेखावत ने 3 विकेट लिए, निशांत यादव और मुकुल खरी ने 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशनल क्लब की टीम ने 21.4 ओवर में पूरी विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी. बल्लेबाज सागर भड़ाना ने 22 रन बनाए और उज्जवल शेखावत ने 18 रन बनाए. 3S क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाज निशांत ठाकुर ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए, प्रतीक सिंह ने 3 विकेट लिए और रितिक वत्स ने 1 विकेट लिए. इस मैच के मैन ऑफ द मैच ईशान नेगी रहे.
