Post

आर.पी.सी.ए ने द गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेटों से हरा कर फाइनल में किया प्रवेश,अनु भड़ाना को मिला मैन आफ द मैच

PNN/ Faridabad: 2nd महाराजा उम्मेद सिंह अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और द क्रिकेट गुरुकुल के बीच महाराजा उम्मेद सिंह क्रिकेट एकेडमी सेक्टर-78 ग्रेटर फरीदाबाद में खेला गया. इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 3 विकेटों से द क्रिकेट गुरुकुल को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनु भड़ाना रहे.
आज के मैच में  बतौर मुख्य अतिथि मुस्ताक खान  और आलोक लोहिया ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया.

रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका द गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी को दिया, जिसने 35 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 107 रन बनाया. बल्लेबाज परम चंदीला ने 2 चौकों की मदद से 30 गेंदों पर 34 रन बनाए जबकि साथी खिलाड़ी रितिक यादव ने 27 रनों का योगदान दिया.

वही रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अनु भड़ाना ने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए, जाहिर खान, धर्मेंद्र कसाना, कृष्णा भड़ाना और समीर ने 1-1 विकेट लिए. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 34.2 ओवर में 109 रन बना लिया. बल्लेबाज धर्मेंद्र कसाना ने 5 चौकों की मदद से 89 गेंदों पर 34 रन बनाए और समीर खान ने 14 रन बनाए. द क्रिकेट गुरुकुल के गेंदबाज लकी खान, परम चंदीला, पी. चौधरी और कृष्ण लखनपाल ने 1-1 विकेट लिए.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique