
PNN/ Faridabad: 4th रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट एपीजे क्रिकेट एकेडमी और महादेव देसाई क्रिकेट एकेडमी के बीच, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में खेले गए मैच में, एपीजे क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर्स में पूरी विकेट खोकर 54 रन बनाया. बल्लेबाज शिवम ने 14 रन बनाए और सुमित कुमार ने 9 रन बनाए.

महादेव देसाई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष शुक्ला ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि विनय बैंसला ने 2 विकेट लिए. महादेव देसाई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बैटिंग करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 55 रन बनाया गया. बल्लेबाज हितेश सरोत ने 28 रन बनाए और सामर्थ्य मिश्रा ने 7 रन बनाए. एपीजे क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पियूष चंदीला ने 2 विकेट लिए. महादेव देसाई क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 8 विकेट से जीत गई और मैन ऑफ द मैच आयुष शुक्ला को दिया गया.
