
PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच आज पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में सेहगल एंड चौधरी एक्स आई और युवराज सिंह क्रिकेट एक्सीलेंस के बीच खेला गया. युवराज सिंह क्रिकेट एक्सीलेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 183 रन बना पाई.

बल्लेबाज धीरज होलकर ने 1 छक्के और 7 चौकों सहित 96 गेंदों पर 71 रन बनाए और तरुण कुमार ने 35 रनों का सहयोग किया. सेहगल एंड चौधरी एक्स आई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण पुंडीर ने 8 ओवर में 22 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि साजिद खान ने 2 विकेट लिए. सेहगल एंड चौधरी एक्स आई की तरफ से बैटिंग करते हुए शशांक शर्मा ने सबसे अधिक 30 रन लिए और रेवांत रकयान ने 25 रन लिए. वाईएससीई की तरफ से धीरज होलकर ने 8 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए और तरुण कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए. वाईएससीई ने यह मैच 53 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई और इस मैच के मैन ऑफ द मैच धीरज होलकर रहे.
