Post

सीवीपीएस अकेडमी ने कलव्य छात्रावास 2 विकेट से हराया

PNN/ Faridabad: 3rd रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट एकलव्य छात्रावास और सीवीपीएस के बीच पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया।
सीवीपीएस टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वहीं एकलव्य छात्रावास पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 75 रन बनाई। बल्लेबाज प्रिंस राज ने 1 छक्के और पांच चौकों की मदद से 52 गेंदों पर 38 रन बनाए और पवन कुमार 19 रन बनाए। सीवीपीएस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्पित बालियान ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए जबकि हर्षित चपराना ने 3 विकेट लिए और गुरु राज और केशव चौधरी ने भी 1-1 विकेट लिए।

सीवीपीएस अपनी पारी खेलते हुए 21.2 ओवर 8 विकेट खोकर 76 रन बनाई। बल्लेबाज अर्पित बालियान ने सबसे अधिक 22 रन और शशांक दीप ने 18 रन बनाए। एकलव्य छात्रावास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित चौबे ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि जितेश ठाकुर ने 2 विकेट, अभय कुमार और अभय राजपूत ने 1-1 विकेट लिए, लेकिन यह मैच सीवीपीएस मेरठ ने 2 विकेट से जीत गई और मैन ऑफ द मैच अर्पित बालियान को दिया गया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique