Post

डेयरडेविल एक्स ने 7 विकेट से जीता मैच

PNN/ Faridabad: 2nd एकलव्य छात्रावास अंडर-13 अंडर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच डिवाइन क्रिकेट एकेडमी और डेयरडेविल एक्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. इस मैच का आयोजन पाली स्थिति रविंद्र फागना अकैडमी में हुआ।
डिवाइन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डिवाइन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर मैं 10 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। जिसमे सबसे अधिक रन आलोक यादव 73 बॉल पर 54 रन और अभिषेक नेगी ने 49 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।
डेयरडेविल एक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भारत ने 5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सक्षम और कुनाल मंडल ने भी 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।
डिवाइन क्रिकेट एकेडमी से मिले 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, डेयरडेविल एक्स की टीम ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 142 रन बनाए लिए. जिसमें सबसे अधिक रन सक्षम ने 58 बालों पर 69 रन और अमन राजपूत ने 34 बॉल पर 32 रन बनाए।
डिवाइन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए कार्तिक चंदीला ने 4 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया और यश यादव को 3.5 ओवर 41रन देकर 1 विकेट मिला और सूर्य मित्तल ने भी 1 विकेट लिया। डेयरडेविल एक्स स्पोर्ट्स की टीम ने डिवाइन क्रिकेट एकेडमी पर 7 विकेट से महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। और प्लेयर ऑफ द मैच सक्षम को दिया गया।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique