
PNN/ Faridabad: 2nd रविंद्र फागना अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट सिल्वर कप का फाइनल मैच पाली स्थित रविंद्र फगना क्रिकेट एकेडमी में एमराल्ड क्रिकेट एकेडमी और डीसी मॉडल क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया. जिसमें डीसी मॉडल क्रिकेट अकैडमी 56 रन से मैच जीत गई और मैन ऑफ द मैच रेहान राज शर्मा को दिया गया।
डीसी मॉडल क्रिकेट अकैडमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाई। बल्लेबाज रेहान राज शर्मा ने 9 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 59 रन बनाए जबकि साथी खिलाड़ी सचिन पंचाल ने 29 रन बनाए।
एमराल्ड क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज यश झा और देवांश भारद्वाज ने 3-3 विकेट लिए जबकि नीरज चौधरी ने 1 विकेट लिया।
एमराल्ड क्रिकेट एकेडमी अपनी पारी खेलते हुए 24.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 96 रन बना पाई। बल्लेबाज लक्ष्य ने 21 रन और गौरव शर्मा ने 16 रन बनाए। अन्य खिलाड़ियों ने स्कोर को 96 तक पहुंचाया। डीसी मॉडल क्रिकेट अकैडमी के खिलाडी मुकुल लांबा और प्रशांत कुमार ने 4-4 विकेट चटकाए जबकि रेहान राज शर्मा और हर्ष कुमार ने 1-1 विकेट लेकर मैच को अपने नाम कर लिया।
