
PNN/ Faridabad: 2nd एकलव्य छात्रावास रविंद्र फागना क्रिकेट अकैडमी अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल 2 का गोल्ड कप मैच पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी में रावल क्रिकेट अकैडमी और जगमुख क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
रावल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में छह विकेट पर 218 रन बनाए। जिसमें सबसे अधिक रन अमित चौहान ने 69 बालों पर 90 रन और मोहित ने 51 बालों पर 57 रन की पारी खेली।
जगमुख क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक श्रीवास ने 6 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि विक्रम सिंह और मानव जोशी को 1-1 विकेट मिला।
रावल क्रिकेट एकेडमी के 218 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जगमुख क्रिकेट अकैडमी की पूरी टीम जवाब में 29 ओवर में 10 विकेट पर 86 रन ही बना सकी. सबसे अधिक रन त्रिशांत ठाकुर ने 21 बालों पर 12 रन बनाए और आदित्य चौहान ने 20 बॉल पर 11रन की पारी खेली।
रावल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 6 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए और केशव ने 15 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि रिशु, सोहिल ओर कारन को 1-1 विकेट मिला। और रावल क्रिकेट अकैडमी ने जगमुख क्रिकेट एकेडमी पर 132 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अमित चौहान को दिया गया।
