
PNN/ Faridabad: पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 2nd एकलव्य छात्रावास क्रिकेट अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रावल क्रिकेट एकेडमी और एपीजे क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।
एपीजे क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। एपीजे क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 में ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसमें सबसे अधिक रन अंस सैनी ने 63 गेंदों पर 71 रन और लक्ष्य चौहान ने 40 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
रावल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन ने 5 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए और सिद्धार्थ, जाहिद, केशव और ऋषि को 1-1 विकेट मिला। एपीजे क्रिकेट एकेडमी की 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में रावल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 28 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बना लिए और मैच को 4 विकेट से जीत लिया। सबसे ज्यादा रन 2 बल्लेबाजों ने बनाए ऋषि दत्त ने 39 बॉल पर 55 रन बनाए और सुधांशु ने 50 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली।
एपीजे क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य चौधरी ने 6 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए और वंश कंबोज ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट जबकि वंश छाबड़ा और अंश सैनी को 1-1 विकेट मिला।
रावल क्रिकेट एकेडमी ने एपीजे क्रिकेट एकेडमी पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। और प्लेयर ऑफ द मैच ऋषि दत्त को दिया गया।
