
PNN/ Faridabad: 6th रविंद्र फागना संडे कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग I हौंडा क्रिकेट क्लब ने केसीसी XI पर 57 रन से जीत दर्ज की।
गांव पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी के मैदान पर खेल गए मैच में होंडा क्रिकेट क्लब के 196 रनों के जवाब में केसीसी की पूरी टीम 9 विकेट पर 139 रन ही बाना पायी।
हौंडा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनायी। बल्लेबाज गगनदीप ने 59 रन और कपिल बैसला ने 33 रन का योगदान दिया, अन्य बल्लेबाजों ने स्कोर को 196 रनों तक पहुंचा दिया।
केसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तरुण और राव को 2-2 विकेट मिले जबकि अन्य तीनों गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
196 रनों के जवाब में केसीसी की टीम 9 विकेट पर 139 रन बना कर मैच हार गयी. अनिल ने शानदार पारी खेलते हुए 42 रन बनाए और रोहित ने 38 रन का स्कोर दिया।
बस्ट बैट्समैन का पुरस्कार अनिल को दिया गया, बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदीप रितवाल और प्लेयर ऑफ़ द मैच गगनदीप को दिया गया था।
