Post

गुरुग्राम पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड

PNN/Faridabad: बीती रात गुरुग्राम पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं, इस रैकेट से संबंधित पुलिस ने आठ लड़कियों एवं चार लड़कों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई आठ लड़कियों में से तीन लड़कियां विदेशी मुल्क की है जिसमें दो लड़कियां उज़्बेकिस्तान और एक लड़की बंग्लादेश की मूल निवासी है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-40 गुड़गांव में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।

जांच में जुटी पुलिस टीम ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि गेस्ट हाउस नंबर-326, कृष्णा रेजीडेंसी सेक्टर-45 गुरुग्राम में सेक्स रैकेट चलाया जाता है। इस सूचना के बाद मेट्रो थाने की एसएचओ पूनम हुड्डा  के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एक शख्स को फर्जी ग्राहक बनाया गया। फर्जी ग्राहक को गेस्ट हाउस नंबर- 326, कृष्णा रेजीडेंसी, गुरुग्राम में भेज दिया।

फर्जी ग्राहक का वहां पर जब सौदा तय हो गया तो ग्राहक ने चुपके से अपने टीम को  इशारा कर दिया और एसएचओ पूनम हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उस स्थान पर पहुंच छापेमारी शुरू कर दी।  इस दौरान कई लड़कियों व लड़कों को आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया।  पुलिस ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique