
PNN/Faridabad: न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 6 बजे कोटा एक्सप्रेस की चपेट में आने के कारण एक महिला व एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के रखवा दिया है।
पुलिस की मानें तो दोनों ही सबकी पहचान की जा चुकी है हादसे में मारे गई महिला व युवक दोनों ही अलग अलग परिवारों से ताल्लुक रखते हैं
जांच अधिकारी सोहन पाल की माने तो ओमबती ,उम्र 32 साल, निवासी संजय इन्क्लेव आज सुबह के वक़्त तक़रीबन 6 बजे न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करते हुए प्लेटफार्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, इसी दौरान वह कोटा एक्सप्रेस की चपेट में आ गई, ट्रेन की चपेट में आते हैं महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर इससे कुछ ही दूरी पर यार्ड के पास कोटा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक लड़के की भी मौत हो गई। मृतक लड़के की पहचान विशाल चौधरी, उम्र 18 साल निवासी राम नगर के रूप में हुई हैं। जांच टीम ने इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।
