
PNN/ Faridabad: 11th रविंद्र फागना संडे कारपोरेट क्रिकेट लीग में रॉयल स्ट्राइकर्स ने एकलव्य क्रिकेट क्लब को 56 रनों से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवर्स का यह मुकाबला पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में खेला गया. एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिससे रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाया. बल्लेबाज आजम खान ने 30 रन और आशीष शर्मा ने 25 रन बनाया. एकलव्य क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण ने 3 विकेट, विवेक, रवि ने 2 विकेट, गौरव चंदीला और साहिल चौहान ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.5 ओवर में पूरी विकेट खोकर 141 रन बनाकर हार गई. बल्लेबाज साहिल चौहान ने 39 रन और सनी शर्मा ने 32 रन बनाया. रॉयल्स स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए साजिद खान सबसे अधिक 4 विकेट लिया, सुनीत शर्मा ने 2 विकेट लिया, अमन भार्गव, मोहित, कमल और आकाश राणा ने 1-1 विकेट लिया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच अखिल राणा (रॉयल स्ट्राइकर्स) को दिया गया, जबकि मैन ऑफ द बैट्समैन आजम खान (रॉयल स्ट्राइकर्स) और मैन ऑफ द बॉलर प्रवीण (एकलव्य क्रिकेट क्लब) को दिया गया.
