
PNN/ Faridabad: 1st अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट वन्या क्रिकेट एकेडमी और सुपर स्टार क्रिकेट क्लब के बीच पाली स्थित वन्या क्रिकेट एकेडमी में खेला गया. 20-20 ओवर के इस मैच की शुरुआत सुपर स्टार क्रिकेट क्लब के टॉस जीतने से हुआ, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में पूरी विकेट खोकर 146 रन बनाया. बल्लेबाज पार्थ ने 53 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की बदौलत 82 रन बनाया, कुणाल सिंह ने 24 रन और तुषार गर्ग ने 17 रन बनाया. वहीं वन्या क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुरनूर कोहली, फरीद खान, मोहम्मद सैफ ने 2-2 विकेट लिया, आदर्श पांडे और आर्यन सिंह ने 1-1 विकेट लिया.

वन्या क्रिकेट एकेडमी अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना सकी. बल्लेबाज रेहान राज शर्मा ने सबसे अधिक 27 रन बनाया जबकि लक्ष्य वर्मा और गुरनूर कोहली ने 21 और 31 रन बनाया. सुपर स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव अरोड़ा ने सबसे अधिक 5 विकेट लिया जबकि वैभव रखीजा, सारांश कहार और परिचित भारद्वाज ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह, सुपर स्टार क्रिकेट क्लब ने 36 रनों से मैच जीत लिया. और मैन ऑफ द मैच गौरव अरोरा को दिया गया.
