
PNN/ Faridabad: वार्ड 8 सेक्टर-50 स्थित, लेजर वैली पार्क में पार्षद ममता कविंदर चौधरी ने आज सुंदरीकरण कार्य करवाया. पार्षद पति एवं भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने लेजर वैली पार्क पहुंचकर खराब हुए चीजों की मरम्मत के साथ-साथ दो नए डस्टबिन और नए बेंच भी लगवाए.

कविंद्र चौधरी ने पार्क में ओपन जिम की मशीनों को मकैनिक से दिखाया, जिसपर मकैनिक ने ओपन जिम की मशीनों को 1 हफ्ते के अंदर ठीक करने का आश्वासन दीया. इसके अलावा कविंदर चौधरी ने पार्क में जेसीबी मशीन से गड्ढों को भी भरवाया.

इस मौके पर कविंदर चौधरी लेजर वैली पार्क और उसमें लगाए गए सामानों की रखरखाव करने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि पार्क और उसमें लगाए गए सामान स्थानीय लोगों की प्रॉपर्टी है जिसको सुरक्षित रखने से उसका इस्तेमाल वे स्वयं करेंगे.
