
PNN/ Faridabad: 11th रविंद्र फागना संडे कारपोरेट क्रिकेट लीग में रॉयल स्ट्राइकर्स ने रॉयल क्लब को 9 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच पाली स्थित रविंद्र फगना क्रिकेट एकेडमी में हुआ. रॉयल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाया. बल्लेबाज वैभव ने 29 रन, रोहित शर्मा और हेमंत त्यागी ने 19-19 रन बनाया. रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए साजिद खान ने 3 विकेट, मोहित और आकाश राणा ने 2-2 विकेट और लाला तवर ने 1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बल्लेबाज कमल ने सबसे अधिक 59 रन बनाया, राहुल नासा ने 29 रन बनाया. इस मैच का मैन ऑफ द मैच कमल (रॉयल स्ट्राइकर्स) को दिया गया. मैन ऑफ द बैट्समैन वैभव (रॉयल क्लब) और मैन ऑफ द बॉलर साजिद (रॉयल स्ट्राइकर्स) को दिया गया.
