
PNN/ Faridabad: एनआईटी नंबर-1 ए ब्लॉक में लोगों को पीने के साफ पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जल्द ही उन्हें पानी मिलने लगेगा। शनिवार को क्षेत्रीय विधायिका सीमा त्रिखा ने स्थानीय लोगों के संग ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि स्थानीय निवासियों की बरसों पुरानी पीने के पानी की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। ए ब्लॉक के निवासियों ने विधायिका से ब्लॉक की अन्य समस्याओं से अवगत कराया, जिसपर उन्होंने कहा कि ब्लॉक की सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

इसके अलावा विधायिका सीमा त्रिखा ने रोज गार्डन में ओपन थिएटर का भी मुआयना किया. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों से जल्द से जल्द पेंडिंग कार्यों को समय पर पूरा करने को निर्देश दिया. यहां ओपन थिएटर का आगामी 7 मार्च को महिला दिवस पर उद्घाटन किया जाएगा।
इस मौके पर विधायिका सीमा त्रिखा के साथ मेयर सुमन बाला, मनोज मल्होत्रा (मन्नू भाई), जेई सचदेवा, रीता गोसाईं, नीलम, कमलेश, मालती, मंजू गुलाटी, आंचल अरोड़ा, अमित मिगलानी, अनिल कपूर, पुनीत रतरा, हर्ष नरूला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
