
लक्की भाटी के घातक गेंदबाजी के सामने नहीं टिकी महाराजा उम्मेद सिंह सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम
PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (क्वार्टर फाइनल मैच) में यंग फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी ने महाराजा उम्मेद सिंह क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेटों से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में हुआ. महाराजा उम्मेद सिंह सिंह क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में पूरी विकेट खोकर 30 रन बना सकी. बल्लेबाज वैभव रखेजा और गौरव शर्मा ने 4-4 रन, विपुल रओ ने 3 रन बनाया. यंग फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लकी भाटी ने सबसे अधिक 6 विकेट लिया और हरीश ने 4 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट एकेडमी ने 2.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बल्लेबाज तुषार ने 13 रन बनाया और गौरव कुमार ने 2 रन बनाया. इस मैच का मैन ऑफ द मैच लक्की भाटी को दिया गया.
