Post

प्रशासन की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, दो व्यक्ति डूबे नदी में एक की मौत

PNN/Faridabad: अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव किर्या में मंगलवार सुबह सूखी नदी पार करते समय दो लोग हादसे का शिकार हो गये। नदी में अचानक आए पानी से वृद्ध व उसका नाती डूब गये। नाती को लोगों ने बाहर निकाल लिया जबकि बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। मौके पर अछनेरा व फतेहपुर सीकरी की पुलिस पहुंच गई है। 

थाना अछनेरा के गांव किर्या निवासी भूरा (65 वर्ष) अपने नाती गीतम (32 वर्ष) के साथ बाइक से भैंस खरीदने के लिए निकले थे। खानी नदी पार करते समय नदी में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया जिसमें दोनों नदी में फंस गये। यह देख ग्रामीणों ने गौतम को बचा लिया जबकि भूरा नदी में बह गया। सूचना पर थाना अछनेरा व फतेहपुर सीकरी पुलिस मौके पर आ गयी। गोताखोरों को भी मौके पर बुला लिया गया। गोताखोर भूरा की तलाश कर रहे हैं।

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को नदी में पानी छोड़ने से पहले अलर्ट जारी करना चाहिए था। नदी सूखी होने की वजह से लोगों ने नदी की जमीन को आम रास्ता बना लिया था।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique