Post

3S क्रिकेट एकेडमी ने 35 रनों से जीता मैच, हिमांशु चौधरी को मिला मैन आफ द मैच

PNN/ Faridabad: 5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच, 3S क्रिकेट एकेडमी और हरिसिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में खेले गए इस मैच में 3S क्रिकेट एकेडमी ने 35 रनों से मैच जीत गया, और मैन ऑफ द मैच हिमांशु चौधरी को दिया गया.

50-50 ओवर्स की मैच की शुरुआत हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी के टॉस जीतने से हुआ लेकिन 3S क्रिकेट एकेडमी को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसने 49.2 ओवर्स में पूरी विकेट खोकर 202 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने रखा. बल्लेबाज प्रिंस यादव ने सबसे अधिक 39 रन बनाए जबकि हिमांशु चौधरी और दीपक त्यागी ने 32-32 रन बनाए. हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज हर्षित सिंह ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से 9.2 ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट लिया जबकि मेहुल चहल, रॉकी नागर और सागर कुमार ने भी 1-1 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 36.4 ओवर में पूरी विकेट खोकर 167 रन बना सकी. बल्लेबाज पूरू शर्मा 59 रन बनाकर नॉट आउट रहे जबकि अनंत शर्मा 25 रन बनाए. 3S क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक सिंह सबसे अधिक 4 विकेट लिए, हिमांशु चौधरी और प्रिंस यादव ने 3 और 2 विकेट लिए. मैच में बेस्ट बैट्समैन घनश्याम उपाध्याय, बेस्ट बॉलर हर्षित सिंह और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रिंस यादव रहे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique