
Uttar Pradesh,
Latest,
शराब पीकर ड्यूटी पर अभद्र व्यवहार करने के मामले में चौकी इंचार्ज को किया निलंबित
PNN/Faridabad: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को शराब पीकर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया है। चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच के आदेश भी दिये गये है।
क्षेत्राधिकारी वंशराज यादव ने बताया अजनर थाना क्षेत्र के धवर्रा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला पर आरोप है कि ये ड्यूटी के दौरान अमर्यादित आचरण करते है। उनके इस दुर्व्यव्यहार को लेकर ग्रामीणों ने उनके खिलाफ शिकायत की।
इन शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने चौकी इंचार्ज को निलम्बित कर दिया है। सोमवार को निलम्बन आदेश चौकी इंचार्ज को थमा दिया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी में अनुशासनहीनता करने पर विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
