
पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचि की जा रही है तैयार
PNN/ Faridabad: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के दृष्टिगत 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित विधानसभा सूचियों को आधार मानकर पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है। यह कार्य 22 नवम्बर से शुरू हो कर आगामी 5 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 6 दिसम्बर को होगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए 12 दिसम्बर दोपहर बाद 3:00बजे तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि 16 दिसम्बर तक इन दावे तथा आपत्तियो का निपटारा किया जायेगा, जिसके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के पास 19 दिसंबर तक अपील की जा सकती है, जिस पर 23 दिसंबर तक फैसला ले लिया जाएगा। जिला में पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2019 को किया जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे पंचायत उपचुनाव के लिए 6 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली प्रारंभिक मतदाता सूची को देखकर उसमें यदि कोई गलती हो तो उसका सुधार करने में सहयोग दें, दावे तथा आपत्तियां समय पर दर्ज करवाएं ताकि गलती रहित मतदाता सूची बनकर तैयार हो सके।
