
PNN/ Delhi: एचवी ग्रुप द्वारा राजधानी गौरव अवार्ड सीजन-2 (Rajdhani Gaurav Award Season-2)
रविवार को नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस दौरान कई जानी-मानी हस्तियों एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मनित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के विधायक, सेलिब्रिटी अविरल गुप्ता और हरियाणवी सिंगर वीर दहिया उपस्तित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के उपस्थिति में इंदरजीत सिंह, गणेश दुबे, शम्मी अहलावत, अनिता गुप्ता, आशीष अग्रवाल, संजीव कुमार श्रीवास्तव, विकाश श्रीवास्तव, अभिनव कुमार, उषा, रुचि सिन्हा, सलीम खान इत्यादि दीप प्रवलजीत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में गणेश वंदना, फैशन शो तथा दिव्यांग बच्चों ने अपनी परफॉरमेंस करके जलवा बिखेरा। वीर दहिया की लाइव परफॉरमेंस ने सबका दिल मोह लिया और अविरल गुप्ता की उपस्तिति होने से लोग बहुत खुश हुए।
इस दौरान मदरहुड क्लब के द्वारा और एकता सहगल के नेतृत्व में दिव्यांग को व्हीलचेयर भी डोनेट की गई।
देश के विभिन्न राज्यों से डॉक्टर्स, सोशल एक्टिविस्ट इत्यादि को सम्मानित विकाश और हनी के द्वारा किया गया। मीडिया से बात चीत करते हुए आए हुए अतिथियों ने कहा कि हनी विकाश बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही करते रहे सबका सहयोग और सपोर्ट हमेशा से ही साथ है।
प्रोग्राम की कमान चर्चित एंकर रितिका कश्यप के द्वारा संभाली गयी। अंत मे साप्ताहिक समाचार पत्र आरव टाइम्स एच वी ग्रुप की पूरी टीम के द्वारा लांच किया गया।
यह भी पढ़ें- इन्वर्टरों में बैटरी पर मिलेगा अनुदान, यहां करें अप्लाई
