
PNN India: NEET Result 2020, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सोमवार तक NEET Final Answer Key 2020 जारी करने की उम्मीद है. एनटीए इस संबंध में आज कोई सूचना जारी कर सकता है. आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि एनटीए के अधिकारियों ने बताया है कि नीट 2020 रिजल्ट 12 अक्टूबर 2020 तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया.
नतीजों की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
एएनआई के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आगे किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए नीट परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे.
गौरतलब है, NTA ने ऑफ़लाइन मोड में 13 सितंबर को NEET Exam का आयोजन किया था. MBBS, BDS, AYUSH, BVSc & AH पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET स्कोर / रैंक के आधार पर होगा.
NEET Final Answer Key 2020 ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
“NEET (UG) – 2020 Final Answer Key” पर क्लिक करें.
एक पीडीएफ खुल जाएगी.
चेक करें कि आपने कितने प्रश्न सही पाए.
NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर जाएं.
“NEET Result 2020 लिंक पर क्लिक करें.
अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
रिजल्ट कॉपी का एक प्रिंट आउट लें और इसे अपने भविष्य के संदर्भों के लिए सेव करें.
यह भी पढ़ें-
