Post

O जोन हटाने की मांग को लेकर ओजोन मुक्ति संघर्ष समिति ने रखा उपवास

PNN/ Badarpur: ओ-जोन हटाने की मांग को लेकर ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति के द्वारा आज एक दिवसीय उपवास, चोकन वाटिका हरिनगर में किया गया.
इस मौके पर ओ-जोन मुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बदरपुर विधानसभा में लगभग 5 लाख लोग ओ-जोन से पीड़ित है. मकानों को तोड़ा जाता है, विकास कार्य ठप्प पड़े हुए है, मकानों के सर्वे के नाम पर पैसे की लूट चल रही है और क्षेत्रीय विधायक रामवीर सिंह बिधुड़ी कुम्बकर्णीय नींद में सोए हुए है.
वहीं समिति के उपाध्यक्ष सरजीत चौकन ने पार्षद और विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

O Zone Sngharsh Samiti

उपवास में मोहित चोकन, नितिन ठाकुर, वीरेंद्र कुमार झा, प्रभात चौधरी, महेंद्र सिंह, कैलाश नाथ, रामजी चतुर्वेदी, शौकत अली, अनिल अग्रवाल, अक्षयवरराम, यूनुस खान, किशनपाल, पप्पू भारद्वाज, सत्यवीर यादव, ओमप्रकाश कुल्हाड़ियां, अमीरचंद, रविंद्र सिंह पाल, गणेश प्रसाद दुबे, शीला देवी, पुष्पा, निर्मल सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी.

यह भी पढ़ें-

कोरोना के नए किस्म से लंदन में दहशत, PM जॉनसन ने लगाया सख्त लॉकडाउन

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique