Post

भारतीय रेलवे यात्रियों को देने जा रही है नए साल का तोहफा

PNN/Faridabad: नए साल के मौके पर भारतीय रेलवे यात्रियों को नए साल का तोहफा देने जा रही है।इससे ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा और आरामादायक होगी। 2019 में सफर के दौरान ट्रेनों में आपको शॉपिंग की सुविधा मिलेगी।भारतीय रेलवे में सफर के दौरान शॉपिंग की सुविधा मिलेगी। बुजुर्गों-महिलाओं को ज्यादातर नीचे की सीट उपलब्ध होगी।रेलवे ने मेल, एक्सप्रेस, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ का कोटा बढ़ा दिया है। बोर्ड ने कोटा को संशोधित करते हुए उन मेल एक्सप्रेस ट्रेनों, जिनमें इन श्रेणी का एक ही डिब्बा है, उनमें इसे बढ़ाकर 13 सीट कर दी गई है। जबकि उन ट्रेनों में, जिनमें इन श्रेणी के एक से अधिक डिब्बे हैं, उनमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 15 की गई हैं।

1 जनवरी 2019 यानी न्यू ईयर में रेलवे किन्नर यानी थर्ड जेंडर्स को टिकट बुकिंग में 40 प्रतिशत की रियायत देगी। रेलवे नए साल से थर्ड जेंडर को टिकट बुकिंग आम सीनियर सिटीजन की तर्ज पर छूट देगी, जिसके लिए सर्क्यूलर जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं रेलवे ने थर्ड जेंडर में 60 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए भी खास तोहफा दिया है, जिसमें आम बुजुर्गों की तरह ही उनका सीनियर सिटीजन कोटा रखा जाएगा और टिकट बुकिंग में उनको प्राथमिकता दी जाएगी|।

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique