
PNN/Faridabad: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर पटना छोड़कर गायब हो गए हैं।पत्नी एेश्वर्या राय से तलाक के मामले को लेकर नाराज चल रहे तेज़ प्रताप अब तक अपने घर नहीं गए हैं। एक चैनल के मुताबिक तेजप्रताप यादव फिलहाल कहां गए हैं, इसकी सूचना अभी किसी को नहीं है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करने के शौकीन तेजप्रताप यादव फिर से पटना छोड़कर उत्तर प्रदेश के किसी धार्मिक शहर चले गए है ये भी बताया जा रहा है कि घर से दूर रह रहे तेजप्रताप अब पटना तभी वापस लौटेंगे जब उन्हें नया बंगला एलॉट किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी ससुराल में राबड़ी के पास उनके आवास में रह रही हैं। कहा जा रहा है कि तेजप्रताप इसी वजह से घर नहीं जा रहे हैं। वो अब राबड़ी आवास नहीं जाना चाहते हैं और उन्होंने सरकार से एक अलग बंगले की मांग की है।इसके लिए उन्होंने राज्य के भवन मिर्माण मंत्री को पत्र भी लिखा है और आवास की मांग की है।
