
Elections/Political,
National,
Latest,
Politics,
Election 2020: AAP ने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, इन 8 सीटों पर महिला प्रत्याशी
PNN/ Faridabad: 8 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने 70 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. आप पार्टी ने इस बार महिलाओं को बढ़-चढ़कर मौका दिया है. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार की विधानसभा चुनाव में आपने महिला प्रत्याशियों की संख्या बढ़ा दी है.



आम आदमी पार्टी ने 8 महिला प्रत्याशियों को मौका दिया है. पिछले चुनाव में आप महिला प्रत्याशियों की संख्या 6 थी. बताते चलें कि पार्टी ने 46 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है. जबकि 15 विधायकों के टिकट काटे गए हैं
