Post

रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने ग्रॉस स्पोर्ट्स एकेडमी को 103 रनों से दिया करारी हार, अनु भड़ाना को मिला मैन ऑफ द मैच

PNN/ Faridabad: 1st श्रीमती कांता देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी और ग्रॉस स्पोर्ट एकेडमी (नोएडा) के बीच WCL क्रिकेट एकेडमी (रामानुजन कॉलेज-दिल्ली) में खेला गया, जिसमें ग्रॉस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी को दिया और रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने इस मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर 103 रनों से ग्रॉस स्पोर्ट्स एकेडमी को धराशाई किया. इसी के साथ 21 रन देकर 4 विकेट लेने वाले अनु भड़ाना को मैन आफ द मैच से नवाजा गया.

रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाया. बल्लेबाज संदीप परिहर ने 28 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए, प्रिंस लोहिया ने 30 रन बनाए और रिजवान खान ने 27 रन बनाए. वही ग्रॉस स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज लकी सिंह और तनिश राठी ने 2-2 विकेट लेने में सफल रहे. ग्रॉस स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन 15 ओवर्स में पूरी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी. बल्लेबाज सक्षम शर्मा ने सबसे अधिक 16 रन बनाए और अमन भाटी ने 13 रनों का योगदान किया. रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज अनु भड़ाना ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि परम ने 2 विकेट लिए, ध्रुव शर्मा, कृष्ण भड़ाना और विशाल यादव ने भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

Sharing Is Caring
Shafi-Author

Shafi Shiddique